हरिद्वार

हरिद्वार निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था द्वारा रामलीला की रिहर्सल का हुआ आगाज

पंचपुरी मायापुर में पहली बार रामलीला में पर्दे की जगह लगेगी 20 फुट चौड़ी एलइडी: भोला शर्मा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार निरंजनी मायापुर रामलीला का मंचन इस वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं रविवार को रामलीला के पाधिकारियों द्वारा रामलीला संस्था के अभिनय हेतु रिहर्सल का शुभारंभ किया गया है। रामलीला के मंचन की रिहर्सल का शुभारंभ गरीबदास सेवाश्रम धर्मशाला के अध्यक्ष परम पूज्य स्वामी रवि देव शास्त्री महाराज भागवता चार्य के कर कमलों द्वारा एवं वरिष्ठ समाजसेवी संजय वर्मा की उपस्थिति में विधिवत रूप से श्री गणेश पूजन कर आरम्भ किया। वहीं जानकारी देते हुए संस्था के सचिव भोला शर्मा ने बताया कि इस वर्ष प्रभु श्री राम की लीला का मंचन बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। भोला शर्मा ने कहा की लीला का मंचन पहली बार पंचपूरी में बड़ी एलइडी के साथ किया जा रहा है, ओर एलईडी का प्रयोग कलाकार के पीछे परदे के रूप किया जाएगा, साथ ही 16 अक्टूबर को बहुत ही विश्व प्रसिद्ध बैंड बाजों के साथ भगवान श्री राम की बारात शिव मूर्ति चौक पर जयमाला और भगवान श्री राम की शादी में बहुत ही भव्य आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार स्थित श्रवण नाथ पार्क पशु चिकित्सालय के निकट 10 अक्टूबर 2023 से मंचन का शुभारम्भ किया जायेगा, एवं 24 अक्टूबर को विजयदशमी का पर्व ऋषिकुल मैदान में मनाया जाएगा। रामलीला संस्था के सभी पदाधिकारियों द्वारा हरिद्वार की जनता से कहा कि प्रभु श्री राम की लीला के मंचन में पहुंच कर आशीर्वाद प्राप्त करें। इस अवसर पर श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था के वरिष्ठ निदेशक समीर शर्मा, उपरांत संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर कुर्ल, अमित बोरी, अंकित तिवारी, आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर प्रमुख पात्रों के रूप में प्रकाश शर्मा, विकास शर्मा, नीरज चौहान, पंकज चौहान, शिवेंद्र शर्मा, आर्यन मनोचा, कृष्ण चंचल, आशीष, अंकित, रजत भारद्वाज, मोहित गिरी आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button