उत्तराखंड

ऊधमसिंह नगर में अवैध शराब बेचने वालों पर आबकारी विभाग कर रहा सख़्त कार्यवाही

शहर की कई चर्चित कालोनियों में आबकारी अधिकारी एवं पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उत्तराखंड। ऊधमसिंह नगर के रूद्रपुर की दो दिन पूर्व आदर्श इंद्रा बंगाली कालोनी में अवैद्य शराब का जखीरा बरामद किया गया था। वहीं रुद्रपुर शहर की चर्चित कालोनियों में अवैध शराब का कारोबार करने की शिकायत मिल रही थी। लगातार शिकायत मिलने पर आख़िर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा स्वयं आदर्श इंद्रा बंगाली कालोनी में पहुंचे। जहां अवैध शराब का जखीरा बरामद होने पर विधायक शिव अरोरा भी हैरान हो गए। भारी मात्रा में अवैध शराब मिलने पर विधायक शिव अरोरा का पारा चढ़ गया। जिस पर मौके पर ही विधायक शिव अरोरा ने जिले के आबकारी अधिकारी को तलब करते हुए खरी खोटी सुनाई। वहीं कालोनी की सैंकड़ों महिलाओं ने भी आबकारी विभाग व पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए नाराजगी जताई। कालोनी की महिलाओं ने बताया कि आदर्श इंद्रा बंगाली कालोनी में कई घरों में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है जिससे युवा पीढ़ी शराब के नशे के आदि हो रहे हैं। अवैध शराब के विरोध में सैकडों महिलाओं ने आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस पर भी मिलीभ गत का आरोप लगाया। सैकड़ों महिलाओं के गुस्से को देखते हुए रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने जिला आबकारी अधिकारी को रुद्रपुर शहर की कालोनियों में व आस पास के क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद से जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा द्वारा बड़ा एक्शन लेते हुए लगातार शहर की चर्चित कालोनियों में व ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है जिससे अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा रुद्रपुर की जगतपुरा, ट्रांजिट कैंप, रमपुरा आदि क्षेत्र में जाकर अवैध शराब बेचने वालों के ठिकाने तलाश कर कड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें आबकारी विभाग टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। वहीं शहर में चर्चा बनी हुई है कि आख़िर इतने बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार करने वालों को किसका संरक्षण मिला हुआ है।

Related Articles

Back to top button