हरिद्वार

न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर आबकारी विभाग की पैनी नजर, बिना लाइसेंस शराब परोसने पर बड़ी कार्रवाई

नॉनवेज ढाबों पर चलेगा सघन चेकिंग अभियान: जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। न्यू ईयर को लेकर आबकारी विभाग ने भी कमर कस ली है। आबकारी विभाग द्वारा 31 दिसंबर को एक विशेष सघन अभियान चलाने जा रहा है, जिसमें नॉनवेज के ढाबों सहित अवैध शराब की तस्करी पर पैनी नजर गड़ाए हुए है। न्यू ईयर को लेकर जहां लोगों में एक अलग ही उत्साह दिखाई देता है तो वहीं विभाग ने भी कमर कस ली है।

Oplus_16908288
न्यू ईयर जश्न को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए हरिद्वार जिले में आबकारी विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है। बिना वैध लाइसेंस शराब परोसने या बेचने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने सीमाओं पर भी चेकिंग बढ़ा दी है, ताकि अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
Oplus_16908288
चर्चा है कि हरिद्वार के कुछ क्षेत्रों में नॉनवेज होटल, ढाबों में शराब परोसने का काम धड़ल्ले से जारी है, जिसमें ज्वालापुर, जगजीतपुर सहित श्यामपुर कांगड़ी में नॉनवेज ढाबों पर जाम छलकाए जा रहे है।

वहीं इस बाबत पर जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोल ने बताया कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जश्न मनाने के लिए क्लब, बार और सार्वजनिक स्थलों पर एकत्र होते हैं, ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता होती है।
Oplus_16908288
उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस बार विशेष रणनीति बनाई गई है। इसके तहत आबकारी विभाग की कई टीमें गठित की गई हैं, जो पुलिस और जिला प्रशासन के साथ मिलकर क्लब, बार, रेस्टोरेंट, सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख आयोजनों पर लगातार निगरानी रखेंगी जाएगी। साथ ही जिले की सीमाओं पर भी सख्त चेकिंग की जाएगी, ताकि अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

Related Articles

Back to top button