आबकारी विभाग ने चलाया अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान
लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे शराब माफिया को नहीं जाएगा बक्शा: हरीश जोशी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। जहां हरिद्वार जिले में अवैध शराब का कारोबार धडल्ले से चल रहा है, तो वहीं आबकारी विभाग भी चौकस हो गया है और लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना पर छापेमारी कर शराब माफियाओं के मंसूवे को विसफल कर रहा है।
वहीं जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते बुधवार को आबकारी गठित टीम ने हरिद्वार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान चलाया और दिनारपुर में 60 लीटर कच्ची शराब व लगभग 1500 किलो लहन को नष्ट किया गया है।
वही इस बाबत पर हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री को लेकर हरिद्वार शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया हुआ है, जिसके चलते आबकारी टीम द्वारा बुधवार को छापेमारी करते हुए 60 लीटर कच्ची शराब व लगभग 1500 किलो लहन नष्ट किया गया है।
उन्होंने शराब माफिया को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया गया तो किसी भी सूरत में उन्हें बक्शा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।