Blog

आबकारी विभाग ने चलाया अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान

लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे शराब माफिया को नहीं जाएगा बक्शा: हरीश जोशी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। जहां हरिद्वार जिले में अवैध शराब का कारोबार धडल्ले से चल रहा है, तो वहीं आबकारी विभाग भी चौकस हो गया है और लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना पर छापेमारी कर शराब माफियाओं के मंसूवे को विसफल कर रहा है।

Oplus_131072
वहीं जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते बुधवार को आबकारी गठित टीम ने हरिद्वार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान चलाया और दिनारपुर में 60 लीटर कच्ची शराब व लगभग 1500 किलो लहन को नष्ट किया गया है।
Oplus_131072
वही इस बाबत पर हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री को लेकर हरिद्वार शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया हुआ है, जिसके चलते आबकारी टीम द्वारा बुधवार को छापेमारी करते हुए 60 लीटर कच्ची शराब व लगभग 1500 किलो लहन नष्ट किया गया है।
Oplus_131072
उन्होंने शराब माफिया को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया गया तो किसी भी सूरत में उन्हें बक्शा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button