आबकारी विभाग की छापेमारी से बार और क्लब संचालकों में मचा हड़कंप
हरिद्वार में बार और क्लब का समय तय, उल्लंघन करने पर होगी बड़ी कार्यवाही: जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। जहां पूर्व में हुए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़क हादसे में 6 लोगों की जान जा चुकी है, तो वही जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है, डीएम के आदेशों पर देर रात तक बार और क्लब में लगातार छापेमारी का अभियान जारी है।
समय का उल्लंघन करने वाले बार और क्लब संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही भी की जा रही है। जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह द्वारा जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी को निर्देशित करते हुए हरिद्वार शहर में बने बार और क्लब में छापेमारी के निर्देश दिए हुए हैं।
वही मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को देर रात चले छापेमारी में बार और क्लब के संचालकों में हड़कंप मचा रहा। जिसमें शिवालिक नगर, दिल्ली-हरिद्वार हाईवे, ज्वालापुर व सिडकुल आदि क्षेत्रों में खुद मैदान में उतरकर जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी ने अपनी टीम के साथ मिलकर बार ओर क्लब में छापेमारी की।
वहीं इस बाबत पर जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी के दिशा निर्देश में शहर में चल रहे बार और क्लब में आबकारी विभाग की टीम के साथ सोमवार की रात को छापेमारी की गई है, जिसमें संचालको को निर्देशित किया गया की रात 11:00 बजे तक ही बार और क्लब का संचालन होगा। उन्होंने का कि अगर कोई भी बार और क्लब का संचालक समय का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी ने कहा कि छापेमारी के दौरान बार और क्लब के लाइसेंस भी देखे गए हैं साथ ही उन्होंने रेट लिस्ट के लिए भी संचालकों को आदेश दिए है। आबकारी अधिकारी हरिश जोशी ने बार और क्लब के संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि उल्लंघन करने पर लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे। वहीं देर रात तक चले छापेमारी में बार और क्लब संचालकों के बीच हड़कंप मचा रहा।