हरिद्वार

होली पर्व को लेकर आबकारी विभाग हुआ सख्त, चलाया जाएगा विशेष अभियान

ओवर रेटिंग से लेकर नकली और मिलावटी शराब पर रहेगी पैनी नजर: जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। जहां आबकारी विभाग द्वारा हरिद्वार जनपद में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर शराब माफियाओं के मंसूबे को पस्त कर कार्रवाई की जा रही है, तो वहीं आगामी होली पर्व को लेकर आबकारी विभाग ने भी कमर कस ली है होली पर्व के भी कुछ दिन बचे हैं जिसको लेकर आबकारी विभाग की टीमें अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए हैं, वहीं विभाग द्वारा ओवर रेटिंग से लेकर अवैध शराब की तस्करी करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। हरिद्वार जिले में आबकारी विभाग के अधिकारी होली पर्व को लेकर शराब के ठेकों-गोदाम से उठने वाली शराब पर नजर रखे हुए हैं, साथ ही हरिद्वार की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Oplus_16908288

नकली और मिलावटी शराब पर रहेगी पैनी नजर
सबसे ज्यादा चिंता नकली शराब को लेकर है। ज्यादा मात्रा में शराब एकत्र करने और सस्ती के प्रयास में नकली और मिलावटी का भंडारण हो सकता है। जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जिले में पहले भी नकली और मिलावटी शराब के मामले सामने आ चुके हैं। इनके कारण कई लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में अधिकारियों ने किसी भी हाल में अवैध शराब की आपूर्ति नहीं होने देने को लेकर कमर कस ली है। होली पर्व से पहले तस्कर शराब का भंडारण शुरू कर देते हैं। मुख्य मार्ग के अलावा गांव-देहात से होकर निकलने वाले रास्तों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं आबकारी विभाग ने दिन और रात के लिए अलग-अलग प्रवर्तन टीमों का गठन किया है।

वहीं इस बाबत पर हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला ने बताया की होली पर्व को लेकर हरिद्वार जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह के दिशा निर्देश में आबकारी विभाग ने विशेष अभियान चलाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा की इस दौरान कच्ची शराब और मिलावटी शराब बनाने वालों पर नकेल कसी जाएगी, साथ ही आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर निगरानी बढ़ा दी है। टीमें दिन-रात निगरानी पर लगी हैं, वहीं शराब तस्करी में पहले पकड़े जा चुके लोगों पर भी नज़र रखी जा रही है। अवैध शराब की तस्करी करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ठेकों पर ओवर रेटिंग का मामला आता है तो ठेकों स्वामी के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही उन्होंने कहा की विगत दिनों आबकारी विभाग टीम ने छापेमारी करते हुए कई हजार लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया है। वहीं जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली पर शराब के शौकीन सस्ती शराब के चक्कर में ना आए, और अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना करें, जो शराब के शौकीन हैं वह शराब के ठेकों से ही शराब खरीदें, जिससे आपके स्वास्थ्य के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button