आबकारी विभाग की शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी लगातार जारी
इंदिरा बस्ती इंडस्ट्रियल एरिया में विभाग की कार्यवाही से मचा शराब माफियाओं ने हड़कंप
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। आबकारी विभाग की लगातार छापेमारी से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि आबकारी अधिकारी हरीश जोशी ने जब से हरिद्वार जिले का चार्ज संभाला है, तो मानो लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार धडल्ले से चल रहा है, जिसको रोकना में आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर शराब माफियाओं के हौसलों को पस्त कर रहा है। तो वहीं शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने दो जगह अलग अलग छापेमारी की है, जिसमें भारी मात्रा में देसी शराब के पव्वे और कच्ची शराब बरामद की गई है, साथ ही शराब बेचने वालों के चालान कर पुलिस के हवाले किया है।
वही इस बाबत पर हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी ने कहा कि हरिद्वार जिलाधिकारी के दिशा निर्देश में लगातार आबकारी विभाग टीम द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी की गई है, जिसमें हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा बस्ती इंडस्ट्रियल एरिया में एक घर से देसी के पव्वे पकड़े है साथ ही लक्सर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत में कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी करते हुए दोनों शराब तस्करों का चालान कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी ने कहा कि जो भी अवैध शराब की बिक्री करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और आबकारी विभाग टीम द्वारा लगातार बार, क्लब, रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों सहित शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विभाग की छापेमारी का अभियान जारी रहेगा।