पत्रकारों का शोषण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। ऑल इंडिया पत्रकार एकता ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली ने कहा पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन हर उस पत्रकार साथी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है, जिसके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कर उसे प्रताड़ित किया जा रहा हो बता दे लक्सर में हरिद्वार मार्ग पर पिपली पेट्रोल पंम्प पर स्थित कार्यालय पर ऑल इंडिया पत्रकार एकता ऐसोसिएशन की हर माह में 5 तारीख को होने वाली मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है, पत्रकार को निडर और निस्वार्थ होकर सच्चाई के साथ अपनी खबरों को प्रकाशित करना चाहिए ताकि समाज को नई दिशा और पीड़ितों की आवाज सरकार तक पहुंच सके और उन्हें इंसाफ मिले उन्होंने 1 दिसंबर को हरिद्वार के पत्रकार जोगेंद्र सिंह के साथ हुई मारपीट और उनके ही खिलाफ उल्टा मुकदमा दर्ज होने के मामले की भी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पत्रकारों के शोषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर बेकसूर किसी पत्रकार का शोषण किया जाता है, तो ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन कर पत्रकार साथी को इंसाफ दिलाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण में फिलहाल डीजीपी अभिनव कुमार ने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल को जांच के निर्देश दिए हैं उन्हें पूरी उम्मीद है की पत्रकार साथी को इंसाफ जरूर मिलेगा। मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली, प्रदेश अध्यक्ष फिरोज अहमद, जिला महासचिव अर्सलान अली, मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी, रुड़की नगर अध्यक्ष दीक्षा गुप्ता, मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार आफताब खान, पत्रकार बृजमोहन शर्मा, पत्रकार पहल सिंह राणा, पत्रकार तरुण कुमार, पत्रकार सलमान अली, पत्रकार कुर्बान अली, पत्रकार मोहिनी, पत्रकार दानिश खान, पत्रकार महेश कुमार आदि काफी संख्या में पत्रकार साथी गण मौजूद रहे।