
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत मुस्कान फाउंडेशन द्वारा शनिवार को महिला विद्यालय, सतीकुंड में एक विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुस्कान फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष नेहा मालिक ने बच्चों को नेत्रदान के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा हमारी आँखें सिर्फ हमें रोशनी नहीं देतीं, बल्कि किसी और की अंधेरी ज़िंदगी को उजाला भी दे सकती हैं। नेत्रदान ऐसा अमूल्य दान है, जिससे जाने के बाद भी जीवन को जीया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जो भी व्यक्ति नेत्रदान शपथ पत्र भरना चाहता है, वह सीधे मुस्कान फाउंडेशन से संपर्क कर सकता है। इस अभियान में मुस्कान फाउंडेशन के इंटर्न पायल, सादिया, आरज़ू और शिवानी ने भी बच्चों के बीच जागरूकता फैलाने में अहम योगदान दिया। नेहा मालिक ने विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा पुरोहित एवं पूरे स्टाफ का आभार व्यक्त किया।