निष्पक्ष परीक्षा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला: महन्त रविन्द्रपुरी
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। आज एसएमजेएन पीजी कॉलेज में कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी जी महाराज द्वारा विश्वविद्यालयी परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्षों का औचक निरिक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान परीक्षा संचालन, आधारभूत संरचना, अनुशासन तथा परीक्षा केंद्र की व्यवस्थागत तैयारी का भी अवलोकन किया गया। एस एम जे एन पी जी कॉलेज में विगत 6 दिसंबर से सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा हैं। औचक निरीक्षण में श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने महाविद्यालय में चल रही कदाचार-मुक्त, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित परीक्षा संचालन की सराहना की तथा प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा को बेहतर व्यवस्था के लिए बधाई दी। इस अवसर पर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने कहा कि साफ-सुथरी परीक्षा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला होती है। परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी अपनी तैयारी, क्षमता और परिश्रम का मूल्यांकन करते हैं, जिससे उनका भविष्य मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने जोर दिया कि निष्पक्ष परीक्षा उन विद्यार्थियों को भी आगे और अधिक परिश्रम व लगन से अध्ययन करने की प्रेरणा देती है जिनकी तैयारी अपेक्षाकृत कम रह जाती है।











