फैजान अंसारी बने जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) के जिला प्रभारी
मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) जिला कार्यकारिणी की एक बैठक कनखल स्थित जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष आलिम अंसारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक बहुगुणा ने फैजान अंसारी को हरिद्वार जिला प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हरिद्वार जनपद में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके लिए पार्टी ने घर-घर संपर्क अभियान आरंभ किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी भले नई हो, लेकिन उसके नेता अनुभवी और समर्पित हैं। जिसमें आगामी रणनीति एवं संगठन को मज़बूत बनाने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिए है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक बहुगुणा ने अपने संबोधन में कहा कि जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) धर्म और जाति की राजनीति से हटकर जनहित के मुद्दों पर कार्य कर रही है। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक बहुगुणा, वरिष्ठ नेता ललित श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष हरिद्वार आलिम अंसारी, जिला सचिव वजिम, दीपक सैनी, विधानसभा अध्यक्ष सावेद, मिडिया प्रभारी जमशेद मलिक, मेहबूब अली, साजिद फारूकी, अमन, मुरसालीन, आशु आज़म, समीम अंसारी, कुर्बान अली, मौ मोमिन, शहाजाद, कुरबान, गुलजार समेत बैठक में जिला इकाई के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।











