हरिद्वार

फेरूपुर बीओआई एटीएम से निकला नकली पांच सौ का नोट

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार लक्सर रोड पर फेरूपुर गांव में बीओआई (बैंक ऑफ इंडिया) एटीएम से पांच सौ का नकली नोट निकलने की बात प्रकाश में आई है। कटारपुर के पुर्व ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्होंने अकरम को एटीएम से पन्द्रह हजार रुपए निकालने के लिए भेजा था, एटीएम से पैसे निकालने के बाद जब उन्होंने घर आकर नूतन कुमार को पैसे दिए तो उनमें एक नोट की हालत बहुत खराब दिखाई दी। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत वो एलडीएम हरिद्वार से करेगे। साथ ही वह सभी बैंक उपभोक्ताओ को जागरूक करना चाहते हैं कि वो एटीएम से पैसे निकालते समय अपनी जेब में हाथ डालने से पहले सीसीटीवी के सामने नोट दिखा कर ही पैसे गिने ताकि कम होने पर या कोई नोट गलत निकलने पर आपके पास तथ्य हो। एटीएम से पैसे नकली निकलना कोई बड़ी बात नहीं है एटीएम मशीन में पैसे रखने वाले भी इंसान ही है उनसे भी गलती सम्भव है। जागरूक होने से ही हानि से बचा जा सकता है। उपभोक्ताओं का बैंक और एटीएम में पैसे रखने वाली कंपनी पर आरोप है कि यह सब मिली भगत से होता है जिसके कारण अधिकांश मामले दब ही जाते हैं। दोषी व्यक्ति या कंपनी पर कार्यवाही मीडिया में देखने को नहीं मिलती है।

Related Articles

Back to top button