उत्तरप्रदेश

बागपत में सुन्दर कावड़े बनी लोगो के आकर्षण का केन्द्र

राव जुबैर पुंडीर उत्तर प्रदेश प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राव जुबैर पुंडीर) बागपत। जनपद बागपत, उत्तर प्रदेश में दिन-प्रतिदिन कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है।बड़ी संख्या में लोग कांवड़ियों और उनकी भव्य कावड़ों को देखने के लिए कांवड़ शिविरों में और सड़कों पर देखे जा सकते हैं।बागपत के शिविर कावड़ियों की सेवा के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनकी सेवा कर रहे हैं।रिवाड़ी वाले भोलों की भगवान शिव की कांवड़ जब लधवाड़ी मोड़ पर स्थित शिव शंकर कांवड़ सेवा समिति,स्वतंत्र नगर नरेला बाकनेर वालों के शिविर में विश्राम के लिए पहुंची तो वहां मौजूद सेवादारों ने उनके साथ जमकर फोटो और सेल्फी ली और कांवड़ के साथ चल रहे बच्चों की जमकर प्रशंसा की।भोलों ने भी सभी के साथ चिरपरिचित अंदाज में फोटो खिंचवायी और अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए शिविर आयोजकों की प्रशंसा की। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी हरिओम बली, अरविन्द त्यागी ठेकेदार नेथला, महेन्द्र सिंह, कृष्ण पुत्र राममेहर, प्रियदेव, राजीव खत्री, संदीप खत्री, इंटरनेशनल अवार्डी व महामहिम राष्ट्रपति व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, जगपाल महाराज, प्रमोद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button