किसान हमारे अन्नदाता, उन्हें खुशहाल रखना हमारी पहली प्राथमिकता: स्वामी यतीश्वरानंद
गगन शर्मा उत्तराखंड प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार के बहादुरपुर जट्ट गांव में गन्ना किसानों के द्वारा उत्तर प्रदेश से सेवानिवृत्त हुवे इंस्पेक्टर राजेश वर्मा के आवास पर गन्ना मूल्य बढ़ाने पर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है उन्हें खुशहाल रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि गांव बहादुरपुर जट्ट में डिग्री कॉलेज और स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू हो जाएगा। क्षेत्र के अंदर अनेकों विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिसका पूरा श्रेय हमारे मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को जाता है। इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड के अंदर अब तक का सर्वाधिक गन्ना मूल्य घोषित किया है। गन्ना मिलो द्वारा गन्ने का पेमेंट भी समय पर किया जा रहा है इसके लिए वो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार प्रकट करते हैं। कार्यक्रम संयोजक राजेश वर्मा ने कहा कि आने वाले समय में भी स्वामी जी के हाथों को मजबूत किया जाएगा। बहादरपुर जट्ट गांव से ही एक अन्य वक्ता ने क्षेत्र में पशुओं के लिये चिकित्सालय खोले जाने की भी मांग की। इस अवसर पर दिनेश चौहान, एडवोकेट संदीप यादव, सीताराम, अनुज सैनी, प्रणव यादव, चौधरी सत्य कुमार, धूम सिंह, रेनू चौधरी, भूपेंद्र चौधरी, अश्वनी शर्मा, दिनेश डॉक्टर, फकीरचंद, बृजपाल चौधरी आदि बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।