लक्सर
गन्ना समिति से कर्मचारी का स्थानांतरण किये जाने से भड़के किसान
गन्ना समिति के बाहर विरोध प्रदर्शन करते बैठे धरने पर

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर की सहकारी गन्ना विकास समिति से कर्मचारी महक सिंह को हटाए जाने के विरोध में क्षेत्र के किसानों ने गन्ना समिति के बाहर जमकर नारेबाजी की, साथ ही निकले गए कर्मचारी की फिर से तैनाती की माग। लेकिन समिति के बाहर धरने पर बैठ गए किसानों का आरोप है कि गन्ना समिति द्वारा कर्मचारी को प्रताड़ित करते हुए उसका स्थानांतरण किया गया है। वह कर्मचारियों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर गन्ना समिति कर्मचारी का स्थानांतरण वापस नहीं लेती तो उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा, और वह डीसीओ का घेराव करेंगे। वही अगर जरूरत पड़ी तो काशीपुर जाकर भी गन्ना आयुक्त का घेराव करेंगे।