हरिद्वार
किसानों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। भारतीय किसान संघ से जुड़े किसानों ने गन्ने का मूल्य बढ़ाये जाने जैसी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम लक्सर एसडीएम सौरभ असवाल को ज्ञापन सौपा, किसानों का कहना है मील का पराई सत्र शुरू होने के 70 दिन बाद भी गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया गया। उन्होंने कहां की हमारा प्रदेश बिजली का प्रदेश है और यहां बिजली बनती है यहां किसानों के नलकूपों पर बिजली का बिल माफ होने के साथ-साथ किसानों के घरेलू बिजली का भी सर चार्ज माफ होना चाहिए। उन्होंने साफ तौर से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो वह सचिवालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।