देहरादून

उत्तराखंड में तीन लोकसभा उम्मीदवारों के टिकट फाइनल, हरिद्वार और पौड़ी का एलान बाकी

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तराखंड राज्य तीन लोकसभा उम्मीदवारों के टिकट फाइनल कर दिए हैं। लोकसभा क्षेत्र नैनीताल उधम सिंह नगर से अजय भट्ट के लिए प्रत्याशी बनाया गया है तो वहीं अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र से अजय टम्टा व लोकसभा क्षेत्र टिहरी गढ़वाल से माला राज्य लक्ष्मी शास्त्री की उम्मीदवार बनाया गया है। उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं अब केवल दो सीटों पर प्रत्याशी का एलान करना बाकी रह गया है। 2019 चुनाव में माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के प्रीतम सिंह को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया था, गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत ने 3,02,669 वोटों से मनीष खंडूरी को हराया था, अल्मोड़ा से अजय टम्टा को 2,32,986 वोटों के अंतर से जीत हासिल हुई थी, उन्होंने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को हराया था, नैनीताल से अजय भट्ट ने हरीश रावत को हराया था, यहां भी हार-जीत का मार्जिन तीन लाख से ज्यादा था, हरिद्वार से पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने अंबरिश कुमार को ढाई लाख से अधिक वोटों से हराया था, अंबरिश को कांग्रेस ने अपनी टिकट से खड़ा किया था।

Related Articles

Back to top button