
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। जगजीतपुर शिवडेल स्कूल के पास हरिद्वार चैरेटिबल ब्लड सेंटर की प्रथम वर्षगाठ बड़ी धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर हरिद्वार शहर के विधायक मदन कौशिक ने संदीप चौधरी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समाज में अधिक से अधिक रक्तदान शिविर लगाने में इनका सहयोग करना चाहिए। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे राजनीति से ज्यादा समाजहित वाले ऐसे समारोह में आने में खुशी होती है। इसके अतिरिक्त विधायक आदेश चौहान ने हरिद्वार चैरेटिबल ब्लड सेंटर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए संदीप चौधरी को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस ब्लड बैंक के संस्थापक और निदेशक संदीप चौधरी ने बताया कि इस ब्लड बैंक के अतिरिक्त ऋषिकेश और देहरादून में भी उनके ब्लड बैंक चल रहे है। इसको शुरू करने का उद्देश रक्त की कमी से किसी की मृत्यु न हो। रक्त बनाया नही जा सकता है, सड़क दुर्घटनाओ, और ऐसे कई बिमारियाँ है जिनमे रोगी को रक्त की जरूरत पड़ती है। जिसकी पूर्ति रक्तदानीयो के माध्यम से ही होती है। रक्तदान का सम्बन्ध अमीर गरीब से नही किसी भी स्वस्थ नारी या पुरुष के पर्याप्त वजन और हिमोग्लोबिन पर निर्भर करता है। हरिद्वार मेयर किरण जैसल और भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने संदीप चौधरी और हरिद्वार चैरेटिबल ब्लड सेंटर के स्टाफ को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।









