देहरादून

जिलाधिकारी परिसर में स्थित आपदा प्रबंधन कार्यालय में आयोजित किया गया फर्स्ट रिस्पॉन्डर प्रशिक्षण कार्यक्रम

कार्यक्रम में परिवहन विभाग टीम द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दी गई कई महत्वपूर्ण जानकारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन के साथ ही परिवहन विभाग द्वारा आम जनता को सुरक्षित यात्रा एवं यातायात नियमों के प्रति तरह तरह से जागरूक करने के बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं आज ऊधम सिंह नगर जिलाधिकारी परिसर में स्थित जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में फर्स्ट रिस्पॉन्डर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ऊधम सिंह नगर जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में परिवहन विभाग टीम द्वारा विभिन्न बस यूनियन, मैजिक यूनियन, उत्तराखंड परिवहन निगम से आए लगभग 80 वाहन चालकों एवं परिचालकों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। जिसमें दुर्घटना के तुरंत बात किए जाने वाले प्राथमिक उपचार हेतु सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशाशन व प्रवर्तन उधम सिंह नगर, जिला आपदा प्रवर्तन प्रबंधक अधिकारी,उधम सिंह नगर एवं एसडीआरएफ टीम द्वारा फर्स्ट एड बॉक्स तथा सीपीआर से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई।
वहीं यातायात संबंधी नियमों, सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता, रात्रि में वाहन चलाते समय सावधानी, दुर्घटना के बाद प्राथमिक उपचार सहायता प्रदान करने, दुर्घटना में चोटिल हुए पीड़ित व्यक्तियों को गुड सेमेरिटन योजना से लाभान्वित करने के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया। आयोजित कार्यक्रम के पश्चात प्रशिक्षण में भाग लेने वाले वाहन चालकों परिचालकों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ ही फर्स्ट एड बॉक्स वितरित किए गए। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत आयोजित कार्यक्रम में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने पर उपस्थित समस्त वाहन चालकों परिचालकों द्वारा परिवहन विभाग टीम की सराहना की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर, नितिन सिंह भदौरिया, आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशाशन मोहित कोठारी, नवीन कुमार सिंह प्रवर्तन अधिकारी एवं समस्त प्रवर्तन कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button