पहले पिता को उतारा मौत के घाट, फिर मगरमच्छ के आंसू बहाकर मातम में लिया भाग
एसएसपी ने किया खुलासा, खानपुर पुलिस ने कलयुगी बेटे को किया गिरफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। खानपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है कलयुगी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आज का समय इतना बदल गया है कि अपने सगे रिश्ते पर पर भरोसा उठ गया है ओर इस बात का जीता जागता उदाहरण खानपुर क्षेत्र में हुई घटना ने सबसे रोंगटे खड़े कर दिए। जी हां एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता की छाती पर गोली मारकर हत्या कर दी। गौरतलब है कि 23/24 मई की रात्रि में थाना खानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हस्तमौली बस्ती निवासी सौरभ पुत्र मलखान द्वारा 112 नंबर पर सूचना दी गई कि उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही आनन फानन में थाना खानपुर पुलिस प्रातः 4:30 बजे घटनास्थल पर पहुँच कर मौका मुआयना किया गया। मौके पर एक व्यक्ति मलखान पुत्र स्वर्गीय महेन्द्र सिंह मृत अवस्था में पाया गया, जिसके सीने में गोली मारी गई थी।
वही खानपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस के आलाधिकारियों को सूचित कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया, और आवश्यक साक्ष्य संकलन व पंचायतनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। वहीं एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि खानपुर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्या करने वाले हत्यारे को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने मृतक के संबंध में जानकारी जुटाई तो ज्ञात हुआ कि मृतक मलखान एक साधारण जीवन जीता था, जिसे शराब पीने की लत थी। उसका बड़ा पुत्र सूरज घर पर ही रहता था और अधिकतर समय मोबाइल में पबजी, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि पर व्यर्थ करता था। मृतक द्वारा अपने पुत्र को समय बर्बाद न करने के लिए अक्सर टोका-टोकी की जाती थी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी सूरज से पूछताछ में पता चला कि मेरे पिता खुद तो कुछ काम धंधा करते नहीं थे, मेरी मां दिहाड़ी मजदूरी पर जाती थी, मेरे पिता मेरी मां पर बोझ बनते जा रहे थे। जिस कारण मृतक का उसके बड़े पुत्र सूरज से लगातार विवाद हो रहा था। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच मामूली विवाद हुआ था। जैसे ही मलखान चारपाई पर सोया, उसके पुत्र सूरज ने सीने में गोली मार दी और फिर चुपचाप अपने बिस्तर पर लेट गया। साथ ही प्रातः 4:00 बजे जब मृतक की पत्नी ने पति को उठाया तो खून से लथपथ अवस्था में मृत पाया, और शोर मचाया।
उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने सघन पूछताछ की, तो आरोपी टूट गया और अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह अपने पिता की रोज-रोज की डांट से परेशान था, इसी कारण उसने अपने पास मौजूद 12 बोर के तमंचे से हत्या कर दी और हत्या के बाद तमंचे को पास ही गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया। इस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त सूरज को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वहीं एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस टीम को 5000 रुपए का इनाम एवं पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा 25000 रुपए इनाम की घोषणा की गई। पुलिस टीम में खानपुर थानाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह, व०उ०नि अशोक सिरसवाल, समीप पाण्डेय चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर, उ०नि उपेन्द्र सिंह, उ०नि भजराम चौहान, म०उ०नि कल्पना शर्मा, हे०का भीम सिंह, का० अरविन्द रावत, का० त्रिपेन सिंह, का० अशोक और का० दीपक भारती शामिल रहे।