हरिद्वार

पंच दिवसीय शिव-शक्ति महानुष्ठान आरंभ

महादेव की आराधना जीवन को संतुलित बनाती है: आचार्य रितेश

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार स्थित आनंद आश्रम के आनंदेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार से पंच दिवसीय शिव-शक्ति महानुष्ठान विधिवत पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हो गया। प्रातः कालीन बेला में पंच ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और श्रीगणेश वंदना के साथ अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया। वातावरण में गूंजते वैदिक मंत्र, धूप-दीप की सुगंध और श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ने पूरे परिसर को दिव्य अनुभूति से भर दिया। अनुष्ठान के मुख्य आचार्य देवभूमि रत्न गोल्डमेडलिस्ट ज्योतिषाचार्य रितेश कुमार तिवारी ने बताया कि महादेव की आराधना से जीवन में संतुलन, शक्ति और शांति का संचार होता है। उन्होंने कहा कि शिव-शक्ति उपासना मन, बुद्धि और आत्मा को एकाग्र करती है तथा साधक को आध्यात्मिक रूप से उन्नत बनाती है। आचार्य तिवारी ने आगे बताया कि पाँच दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान विभिन्न विधान सम्पन्न किए जाएंगे, जिनमें रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय मंत्र जप, हवन यज्ञ सहित कई विशेष विधान शामिल हैं। अनुष्ठान में केदारनाथ धाम के पुजारी आचार्य अभिषेक बाजपेयी, आनंदेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य पं. कपिल शर्मा जौनसारी, देवभूमि रत्न गोल्डमेडलिस्ट आचार्य रितेश कुमार तिवारी, पं. लव नौटियाल, पं. मुकेश अवस्थी सहित कई अन्य विद्वान ब्राह्मण अनुष्ठान को पूर्णता प्रदान कर रहे हैं। केदारनाथ धाम से पधारे आचार्य अभिषेक बाजपेयी ने कहा कि शिव-शक्ति उपासना केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और लोककल्याण का मार्ग है। जब सामूहिक रूप से मंत्रोच्चार होता है, तो उसकी स्पंदन शक्ति पूरे वातावरण को पवित्र कर देती है। आनंदेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य कपिल शर्मा जौनसारी ने बताया कि हरिद्वार तपोभूमि है और यहाँ होने वाला हर अनुष्ठान तीर्थ की ऊर्जा को और प्रखर करता है। पाँच दिवसीय यह महानुष्ठान श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक अनुभूति का अवसर लेकर आया है। इस दौरान शिवम पाण्डेय, जोगेंद्र, कृष्णा व शिवराज आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button