79वें स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम हरिद्वार में ध्वजारोहण समारोह आयोजित
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आज 79वें स्वातंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम हरिद्वार में गरिमामय ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती किरण जैसल एवं नगर आयुक्त श्री नंदन कुमार ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती किरण जैसल ने नगर निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कांवड़ यात्रा 2025 के सफल संचालन के लिए बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य में उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, सेवा एवं जनहित में कार्य करना ही सच्ची देशभक्ति है।
नगर आयुक्त नंदन कुमार ने स्वातंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से आह्वान किया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के आदर्श मूल्यों को अपने हृदय में संजोकर, उनके सिद्धांतों के अनुरूप अपने कार्यों में उत्कृष्टता लाने का प्रयास करें। इस अवसर पर उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, महेन्द्र यादव, श्याम सुंदर सहित नगर निगम के सभी मुख्य सफाई निरीक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह के अंत में देशभक्ति गीतों एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।