स्वतंत्रता दिवस पर शिवालिक नगर व्यापार मंडल द्वारा ध्वजारोहण समारोह हुआ आयोजित
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर शिवालिक नगर व्यापार मंडल (रजि.) द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष विभास सिन्हा एवं मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण व्यक्त किया। अध्यक्ष विभास सिन्हा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ जश्न मनाने का दिन नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने और देशहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प लेने का अवसर है।
मुख्य अतिथि आदेश चौहान ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए सभी से एकजुट होकर प्रदेश और राष्ट्र के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के पदाधिकारी, व्यापारीगण और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। देशभक्ति के गीतों और तिरंगे झंडों की छटा से पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।