रुड़की

नगर निगम में हुआ ध्वजारोहण, मेयर अनीता ललित अग्रवाल ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः नगर निगम से विभिन्न मार्गो से होते हुए प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसके पश्चात नगर निगम कार्यालय पर मेयर अनीता ललित अग्रवाल ने झंडा फहराया तथा देश के शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा डॉ० भीमराव अंबेडकर नगर निगम कार्यालय के समक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर उन्होंने माल्यार्पण किया, साथ ही समस्त निगम कर्मियों को राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई। उन्होंने अपील की कि नगर में पर्यावरण सुरक्षा के लिए हम सबको जागरूक रहना है तथा गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह प्रण लेना है कि रुड़की नगर निगम स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं में प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश की नंबर एक नगर निगम बने, इसके उपरांत नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि आज का दिन हमें शहीदों की कुर्बानियों को याद करने का दिन है, इसलिए हमें उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए। मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि जो सेवा का अवसर हमें जनता द्वारा मिला है, उसे हमारा प्रयास रहेगा कि हम नगर वासियों की आशाओं पर खरा उतरें और आज गणतंत्र के अवसर पर यह शपथ लें कि हम रुड़की को नंबर एक स्थान दिलाने में भरपूर प्रयास करेंगे, जिसमें कर्मचारियों के साथ-साथ जनता का सहयोग भी आवश्यक है, इसके उपरांत वीटीगंज (सुभासगंज) में सार्वजनिक ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मेयर ने झंडा फहराया तथा नगर वासियों को संबोधित कर गणतंत्र की शुभकामनाएं अर्पित की।इस अवसर पर स्कूल कॉलेज के छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कौशिक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा किया गया। नगर निगम स्थित ध्वजारोहण अवसर पर सहायक नगर आयुक्त शिवानी सालार, निगम वाणिज्य अधिकारी एसपी गुप्ता, पार्षद डॉ० नवनीत शर्मा, संजीव राय, शिवम अग्रवाल, शैलेंद्र रावत, डॉ० विक्रांत सिरोही, अब्दुल कय्यूम, गिरधर गोपाल, गुरु दयाल, मोहन सिंह, राजीव भटनागर, शिवकुमार कश्यप, मनसा नेगी सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button