देहरादून

रायवाला थाना क्षेत्र स्थित हरिपुर कला में खाद्य सुरक्षा एवं विजिलेंस की टीम ने घी, पनीर के कारखाने में मारा छापा

खाद्य निरीक्षक ने अलग अलग सैंपल लेकर जांच हेतु लैब में भेजे, मचा हड़कंप

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून जिले के थाना रायवाला क्षेत्र स्थित हरिपुर कला में एक पनीर बनाने की फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा की टीम ने आज यानी शनिवार को छापा मारकर वहां से सैंपल लेकर लैब में सैंपल के लिए भेज दिए हैं। वहीं पनीर फैक्ट्री में टीम द्वारा अचानक छापेमारी से हड़कंप मच गया। वहीं खाद्य सुरक्षा की टीम में प्रेमचंद जोशी ने बताया कि आज खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा हरिपुर कला में पनीर की फैक्ट्री में छापा मारा गया है, जहां से अलग-अलग तरह से सैंपल लिए गए हैं वह जहां सेतु लेने भेजे गए हैं जिसमें पनीर बनाने के उपयोग में ले जाने वाले पाम ऑयल, पनीर, दूध एवं क्रीम आदि के सैंपल लेते हुए जांच हेतु लैब में भेजे गए हैं। वहीं खाद्य सुरक्षा टीम के अधिकारी प्रेम चंद जोशी ने बताया कि यदि सैंपल में किसी तरह से भी कमी पाई जाती है तो पनीर बनाने वाली फैक्ट्री स्वामी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा पनीर फैक्ट्री में अचानक छापामारी से आसपास के लोगों में हड़कंप मचा रहा। फिलहाल अभी तक फिलहाल अभी तक पनीर बनाने वाली फैक्ट्री से सैंपल लिए हुए जहां क्षेत्र भेजे गए कि किसी तरह से कोई रिर्पोट नहीं आई है। खाद्य सुरक्षा टीम में रमेश सिंह वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, दिलीप जैन वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बलवंत चौहान खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी, प्रेमचंद जोशी राजेंद्र सिंह रावत एवं विजिलेंस टीम शामिल रही।

Related Articles

Back to top button