
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में बीते दिन राशन डीलर द्वारा राशन न वितरण करने की शिकायत पर लक्सर गांव में निरीक्षण करने पहुंची। खाद्य पूर्ति निरीक्षक के साथ राशन डीलर द्वारा की गई, हाथापाई के मामले में खाद्य पूर्ति निरीक्षक बबिता आज कोतवाली पहुंची और राशन डीलर सुषमा के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। वहीं कोतवाली पहुची खाद्य पूर्ति निरीक्षक बबीता ने बताया कि कल शाम उन्हें सूचना मिली थी, कि लक्सर गांव में राशन डीलर द्वारा ग्रामीणों के अंगूठे लगवा कर सिर्फ उन्हें पर्ची दी जा रही है। राशन वितरण नही किया जा रहा उन्होंने बताया जब वह शिकायत पर लक्सर गांव में राशन डीलर सुषमा की दुकान पर निरीक्षण करने पहुंची तो राशन डीलर द्वारा उन्हें स्टॉक रजिस्टर ही उपलब्ध नहीं कराया गया और जब वह दुकान को सील करने लगी तो राशन डीलर ने उनके साथ हाथापाई की।









