श्री खाटू श्याम वार्षिक उत्सव पर रूड़की में पहली बार हुआ ग्यारह कन्याओं का सामूहिक विवाह
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रूड़की। नगर में दो दिवसीय श्री खाटूश्याम वार्षिक महोत्सव की धूमधाम से शुरुआत हो गई है। नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत ग्यारह निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह के साथ हुई। अग्रवाल धर्मशाला से गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और शहनाई संग बारात निकाली गई, जो नगर भ्रमण करते हुए नेहरू स्टेडियम पहुंची।बारात में श्यामप्रेमियों का उत्साह देखने लायक था। बाबा श्याम की विधिवत आरती और मंगलाचार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कन्याओं के संपूर्ण फेरे और कन्यादान की रस्में पूरी की गई। इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में नगरवासी नेहरू स्टेडियम पहुंचे और सभी ने इस पुण्य कार्य की जमकर सराहना की। बताया जा रहा है कि रूड़की में श्यामप्रेमियों द्वारा पहली बार सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिससे श्याम भक्तों में उत्साह व हर्ष का माहौल देखने को मिला। मंडल अध्यक्ष राहुल बंसल ने इस भव्य आयोजन में सहयोग करने वाले सभी नगरवासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज में ऐसे आयोजन आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि कल चार दिसंबर को बाबा श्री खाटूश्याम जन्मोत्सव एवं भजन संध्या का भी भव्य आयोजन नेहरू स्टेडियम में होगा, जिसमें देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक भी अपनी प्रस्तुति देंगे, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बाबा श्याम की कृपा से आने वाले वर्षों में और भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इस दौरान वर-वधू और उनके परिजनों ने समिति के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।











