रुड़की

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ०रमेश पोखरियाल निशंक ने पूर्व नगर विधायक सुरेश चंद जैन से मुलाकात कर जाना उनका हाल

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार के पूर्व सांसद डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक ने पूर्व नगर विधायक सुरेश चंद जैन के घर जाकर उनका हाल-चाल जाना।यह एक सामाजिक और राजनीतिक मुलाकात थी, जिसमें दोनों नेताओं ने एक दूसरे के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने का प्रयास किया। डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक एक वरिष्ठ राजनेता और साहित्यकार भी हैं। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है और साथ ही साथ उन्होंने कई साहित्यिक कृतियों का लेखन भी किया है।इस मुलाकात के दौरान डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक ने सुरेश चंद्र जैन के स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस मुलाकात के माध्यम से डॉ०रमेश पोखरियाल निशंक ने सुरेश चंद जैन के प्रति अपनी संवेदना और सम्मान प्रकट किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, पूर्व सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जगदंबिनी, जिला उपाध्यक्ष सूर्यवीर मलिक, भीम सिंह, प्रदीप पाल, जिला मंत्री सतीश सैनी, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, मनोज नायक, इंजीनियरिंग चैरब जैन, ममता चहल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button