रानीपुर पुलिस ने स्क्रैप के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
चार लाख की नगदी व कार सहित चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में स्क्रैप खरीदने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। जिसमें चार लाख रुपए की नगदी व एक कार सहित चार आरोपियों को रानीपुर पुलिस ने गिरफ़्तार किया गया है। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि 30 दिसंबर को कोतवाली रानीपुर में सूचना प्राप्त हुई कि बीएचईएल हॉस्पिटल कैंटीन के पास कार सवार कुछ व्यक्तियों ने दिल्ली के स्क्रैप व्यापारी से पैसे लेकर भाग गए हैं। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस तीन द्वारा घटना की जानकारी लेने पर दिल्ली निवासी स्क्रैप व्यापारी मौ0समर से उनके परिचित गजेंद्र शर्मा उर्फ भोला, व संदीप कुमार उर्फ वर्मा नाम का व्यक्ति ने स्क्रैप खरीदने के नाम पर 05 लाख रुपए लेकर फरार होना पाया गया। उक्त घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा ठगी करने वाले गजेन्द्र शर्मा व संदीप कुमार के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया।
जिस पर घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गई। जिसमें गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सी सी टी वी कैमरो को चेक करते हुए सुरागरसी पतारसी कर घटना में शामिल 04 अभियुक्तों सलमान, गजेन्द्र शर्मा उर्फ भोला, संदीप कुमार उर्फ वर्मा, व अमन सैनी उर्फ जोनी को सेक्टर 5 बी से घटना में प्रयुक्त कार व चार लाख रुपए नगदी के साथ दबोचा गया। पूछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि गजेन्द्र शर्मा उर्फ भोला व संदीप कुमार उर्फ वर्मा द्वारा वादी मौ0 समर को विश्वास में लेकर स्क्रैप खरीदने के लिए हरिद्वार में बुलाया एवं योजना के तहत षड्यंत्र रचते हुए धोखाधड़ी कर उनके पांच लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे। वहीं पूरी घटना में गिरफ़्तार अभियुक्तगणों के अलावा अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए हैं जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। अभियुक्तों को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट कोतवाली रानीपुर व०उ०नि नितिन चौहान, उ०निरी नन्द किशोर गवाडी, कां० रविन्द्र बिष्ट, कां० अजीत राज, कां० धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे।