हरिद्वार

पूर्व पार्षद इसरार सलमानी ने नवनिर्वाचित पार्षदों का फूल माला पहनाकर किया स्वागत

शाहबाज सलमानी हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(शाहबाज सलमानी) हरिद्वार। पूर्व पार्षद इसरार सलमानी ने अपने आवास पर साथियो के साथ मिलकर नगर निगम हरिद्वार के पार्षद अहसान अंसारी, पार्षद नोमान अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी, पूर्व पार्षद रियाज अंसारी, पूर्व पार्षद सुहैल कुरैशी, पूर्व राज्य मंत्री मकबूल कुरैशी, पार्षद प्रत्याशी इकबाल अहमद का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसरार सलमानी ने कहा कि सभी पार्षद उपनगरी ज्वालापुर का विशेष रूप से ध्यान रखें यहाँ की जन समस्याओं का समाधान कराने की ज़िम्मेदारी अब आपकी है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का काम करते रहे। वही पार्षद अहसान अंसारी ने कहा कि इसरार सलमानी ने जो अपने कार्यकाल में काम किये हैं हम उनके अनुभव से परिचित हैं और हम सभी पार्षद उनसे उनके अनुभव का सहयोग लेते रहेंगे। वही पूर्व राज्य मंत्री मकबूल कुरैशी के द्वारा भी सभी का स्वागत किया गया और उन्होंने कहा कि हमे उम्मीद है की सभी पार्षद ज्वालापुर की जन समस्याओं को निगम की मीटिंग में उठाएँगे और ज्वालापुर की समस्याओं का निस्तारण समय से करते रहेंगे और हरिद्वार को सुंदर शहर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। मौजूद रहे जावेद सलमानी, इंतेजार सलमानी, ताहिर सलमानी, तनवीर अली, सोनू सलमानी।

Related Articles

Back to top button