पूर्व मेयर गौरव गोयल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-14 में वितरित की पाठ्य सामग्री, प्रथम अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को किया सम्मानित
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। विश्वकर्मा चौक स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-14 में पूर्व मेयर गौरव गोयल द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को बैग एवं पाठ्य सामग्री वितरित की गई। वहीं बच्चों को अपनी-अपनी कक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने पर पूर्व मेयर गौरव गोयल द्वारा उनका सम्मान भी किया गया।
पढ़ाई के क्षेत्र में और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी बच्चे मेहनत से पढ़ें तभी आगे चलकर उनका भविष्य बेहतर होगा और वे एक अच्छे इंसान भी बनेंगे। उन्होंने बच्चों की मेहनत को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा कहा कि बच्चों के कंधों पर भारत का भविष्य है। उन्हें खूब पढ़लिख कर अपने व भारत के भविष्य को सुंदर बनाना है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, सहायक अध्यापक सुरेश पाल, महेश्वर सिंह व सुनीता शर्मा ने कहा कि पूर्व मेयर गौरव गोयल द्वारा अनेक वर्षों से यहां विद्यालय में आकर बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए जो पाठन सामग्री वितरित की जाती है वह सराहनीय है और इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं रुचि बढ़ती है। इस अवसर पर सरस्वती पुंडीर, सुनीता देवी, मानसी, अनीशा व अनूप शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।