हरिद्वार

सिडकुल पुलिस के हत्थे चढ़े चार चोर, पुलिस कांस्टेबल के घर चोरों का डाका

राकेश ओर भोले के खिलाफ है उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश में कई मुकदमे दर्ज

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत लाखों की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस वारदात ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। पुलिस कांस्टेबल रानीपुर कोतवाली में तैनात हैं जिसके घर चार चोरों द्वारा लाखों रुपये के कीमती सामान चोरी कर रफू चक्कर हो गए थे। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सिडकुल पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए जल्द ही चार आरोपी को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस बाबत पर सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी 2026 को बद्री विशाल पुरम कालोनी गुसाई एनक्लेव नवोदय नगर निवासी महेंद्र कुमार ने थाना सिडकुल में तहरीर देकर बताया था कि ड्यूटी के लिए कही बाहर गया हुआ था, अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर घर का सामान ओर नगदी चोरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर हर्षिता कॉलोनी से 04 संदिग्ध कुशल पाल, राकेश, भोले ओर पवन को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी के माल बरामद किया जिसकी बाजार कीमत करीब पौने दो लाख रुपये है। जिसमें वाशिंग मशीन 1, लैपटॉप 1, इनवर्टर 1, बैटरी 1, एलइडी टीवी 1 सहित 86000/- नगदी बरामद की गई है। साथ ही दो आरोपी राजेश ओर भोले पर पौड़ी गढ़वाल व बिजनौर में कई मुकदमे दर्ज है। पकड़ में आए आरोपियों को मा० न्यायालय के समक्ष पेश का जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button