रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन द्वारा लगाया गया निशुल्क मैडिकल कैंप
भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह रहे अतिथि के रूप में मौजूद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की मिडटाऊन द्वारा विश्व मधुमेह दिवस पर नि:शुल्क मैडिकल कैम्प का आयोजन भार्गव नर्सिंग होम में किया गया। जिसमें लगभग डेढ़ सौ लोगों की मधुमेह (शूगर) से सम्बन्धित HBA1C,ब्लड शूगर एवं पीएफटी की जाँच की गई। जाँच में पांच लोगों में गम्भीर रोगों के लक्षण पाए गए।सभी रोगियों को डॉ० अजय भार्गव द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया गया।डॉ० भार्गव द्वारा चार रोगियों को निःशुल्क ग्लूको मशीनें भी उपलब्ध कराई गई, ताकि वह घर पर रह कर ही अपनी शूगर की जाँच नियमित रूप से करते रहें। इस अवसर पर रोटरी इंटरनैशनल डिस्ट्रिक्ट के सहायक गवर्नर रोटेरियन डॉ० अजय भार्गव, क्लब अध्यक्ष डॉ० विकास त्यागी, सचिव अनुभव गुप्ता, रमा भार्गव, डॉ० सुधीर चौधरी, डॉ० मधुलिका, अक्षय प्रताप सिंह, हिमांशु सिंह पुंडीर, रमेश रावल, रो०राजीव पृथी, कमल धवन, संजय सिंघल, डॉ० मधुरिमा, गौरव गिरी आदि उपस्थित रहे।











