हरिद्वार

लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र प्रेस जरूरी: ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक के पत्रकारों की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए जयराम आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है। पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है। यदि सरकार पत्रकारों पर दमन की नीति अपनाते हुए उनकी कमल को रोकेगी तो लोकतंत्र कहां रहेगा। यह सरकार की हठधर्मिता है। सरकार की नीति है कि यदि पत्रकार सरकार के पक्ष में हैं तो ठीक हैं। यदि विरोध में है तो इडी व अन्य संस्थाओं का भय दिखाकर उन्हें बंद कर दिया जाए। भारत में लोकतंत्र में प्रै्रस को अपनी बात को जनता के सामने रखने की पूरी आजादी है। यदि पत्रकारों ने कोई बात कही है तो जनहित में ही कही होगी। इस तरह से पत्रकारों का दमन उचित नहीं है। स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि पत्रकारों को काम करने की पूरी आजादी दी जानी चाहिए। लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र प्रैस का होना बेहद जरूरी है। जनता व सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करने वाले पत्रकार यदि सरकार की नीतियों की आलोचना करते हैं तो सरकार की योजनाओं व जनहित में उठाए जाने वाले कदमों को जनता तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए पत्रकारों को उनका काम स्वतंत्र रूप से करने दिया जाना चाहिए। स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि पत्रकार अपनी जान पर खेलकर भ्रष्टाचारियों और माफिया के नाक में नकेल डालने का काम करते हैं। पत्रकार अपने परिवार की भी परवाह नहीं करता है और अंजाम की परवाह किए बिना सच्चाई को उजागर करने अपना पूरा जीवन लगा देता है। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार हो जो पत्रकारों पर अत्याचार करेगी। उसे 2024 के चुनाव में इसका जवाब देना होगा।

Related Articles

Back to top button