देहरादून

मालिक के तनख्वाह न देने पर मालिक को डराने सहारनपुर से बुलाये दोस्त, मालिक ने लूट का दर्ज करवाया झूठा मुकदमा

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। कोतवाली डालनवाला में बीते दिनो एक व्यक्ति द्वारा दिन दहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा उनके घर मे घुसकर उनके गले से सोने की चैन लूटने का मामला फर्जी निकला। वादी द्वारा डेयरी में काम करने वाले अपने एक कर्मी की लंबे समय से तनख्वाह नही दी तो कर्मी द्वारा वादी को डराने को अपने दो रिश्तेदारों को सहारनपुर से देहरादून बुला दिया। युवक डेयरी मालिक को समझाने उसके घर पहुँचे तो बातचीत के दौरान युवको व मालिक में धक्का मुक्की व गाली गलौच हुई और वादी के शोर मचाने पर युवक मौके से फरार हो गए। वादी ने भी इस घटना में कर्मी से बदला लेने को फर्जी लूट का मुकदमा दर्ज करवा दिया।

बीती गुरुवार को बलबीर रोड निवासी सौरभ कुमार द्वारा कोतवाली डालनवाला में शिकायत दर्ज करवाई कि हेलमेट पहने दो अज्ञात व्यक्ति दिन दहाड़े उनके घर मे घुसे व उनके गले से सोने की चैन लूटकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने धारा- 333/309(4) बीएनएस दर्ज कर मामला दिन दहाड़े घर मे घुसकर लूट करने से जुड़ा होने के चलते वारदात को आड़े हाथों लिया व त्वरित छानबीन शुरू करते हुए घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किये जिसमे एक फुटेज में अभियुक्त वादी के घर से बाहर एक मोटर साइकिल से जाते दिखायी दिये। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उक्त मोटरसाइकिल यू0पी0-11-सीयू-7185 स्पलेंडर को ट्रेस करने को एक टीम सहारनपुर भेजी।

मोटरसाइकिल स्वामी से घटना के सम्बंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा 4 फरवरी को अपनी मोटरसाइकिल गावं के ही एक युवक शुभम कुमार पुत्र रविन्द्र चौधरी व विशाल पुत्र सुरेश चौधरी निवासीगण-फतेहपुर जट, पोस्ट-नकुड़, थाना- नकुड़, जिला-सहारनपुर, उ०प्र व निवासी फतेहपुर जट, पोस्ट-नकुड़, थाना-नकुड़, जिला- सहारनपुर द्वारा किसी काम के लिए मांगने पर देने की जानकारी दी,जिसपर पुलिस द्वारा उसी समय दोनो युवको को पकड़कर आराघर चौकी लाया गया। पूछताछ के दौरान दोनो युवको ने बताया कि द्वारा उनके गांव के रिश्तेदार अमनदीप द्वारा उन्हें फोन पर बताया था कि वह सौरभ कुमार की डेयरी में काम करता है और उसका मालिक उसे बहुत परेशान करता है और लंबे समय से उसकी तनख्वाह नही दे रहा है। अमनदीप द्वारा उक्त दोनों युवकों को उसके मालिक को डराने धमकाने के लिए देहरादून बुलाया था। दोनो युवक 4 फरवरी को सौरभ कुमार के घर आये और उसे अमनदीप की तनख्वाह देने की बात करने लगे। इस बीच बातचीत के दौरान उनकी आपस में धक्का-मुक्की तथा गाली-गलौज हो गयी और सौरभ कुमार के चीखने-चिल्लाने पर वह दोनो अपनी गाड़ी लेकर भाग गए। पुलिस द्वारा अमनदीप को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मामला कबूल किया। जांच में पुलिस को युवको द्वारा वादी की सोने की चेन ले जाने के कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुये थे,जिसपर पुलिस ने वादी सौरभ से पूछताछ की तो उसके द्वारा खुद को मानसिक रूप से परेशान होने के चलते लूटकी झूठी सूचना देना कबूल किया। पुलिस द्वारा पकड़े गए युवको पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button