हरिद्वार

हरिद्वार में दोस्ती ही शर्मसार, नशे का हैवी डोज देकर दोस्त को उतरा मौत के घाट

ज्वालापुर पुलिस ने किया गुमशुदगी का खुलासा, डेढ़ लाख रूपए का कर्ज बना कत्ल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने शनिवार को हरिपुर कलां से लापता युवक सहजल उर्फ साहिल भदोरिया की गुमशुदगी का खुलासा करते हुए कातिल दोस्त को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार उधार लिए हुए डेढ़ लाख रुपए वापस लौटाने से बचने के लिए आरोपी आर्य गिरी ने मृतक को स्मैक और एविल का ओवरडोज देकर मौत के घाट उतार दिया था। वहीं ज्वालापुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के निर्देशन एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में रेल चौकी प्रभारी समीप पांडेय, कांस्टेबल अमित गौड और राजेश बिष्ट ने हत्या के आरोपी आर्य गिरी को गिरफ्तार किया है। वहीं इस बाबत पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि विगत कुछ दिन पूर्व युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि दो दी पूर्व गुमशुदा हुआ युवक का शव ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत नहर किनारे मिला था। परिवार वालों ने मृतक के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया था। जिसपर गठित पुलिस टीम द्वारा शनिवार को अभियुक्त आर्य गिरी को पुराना रानीपुर मोड रेलवे अंडर पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी से पता चला कि दोनों कपड़े का व्यापार करते थे और नशे के आदि है। आरोपी को डेढ़ लाख रुपए मृतक को देने थे जिसके चलते आरोपी ने स्मैक और एविल का ओवरडोज देकर सहजल को मौत के घाट उतार दिया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तार अभियुक्त आर्य गिरी उपरोक्त की निशादेही पर ज्वालापुर पुलिस द्वारा घटनास्थल से मृतक सहजल उर्फ साहिल भदौरिया व उसके दोस्त अभियुक्त आर्य गिरी उपरोक्त द्वारा नशे में प्रयुक्त की गयी सामग्री 01 खाली इन्जेक्शन सीसी एविल 10ml व 02 खाली सिरिन्ज सूई लगी हुई तथा 02 प्लास्टिक के रेपर बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्त आर्य गिरी न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button