जनपद हरिद्वार में चली तबादला एक्सप्रेस, निरीक्षक से लेकर उप निरीक्षक हुए इधर से उधर
चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए निरीक्षक से लेकर उप निरीक्षको के तबादलें किए है। जिसमें 21 पुलिस कर्मियों को कोतवाली से लेकर थानों तक की जिम्मेदारी ही गई है। वहीं 11 निरीक्षक सहित 10 उप निरीक्षको के तबादलें से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं हरिद्वार कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसएसपी हरिद्वार ने दर्जनों थाना प्रभारियों, निरीक्षकों और दरोगाओं के तबादले कर नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
निरीक्षक अमरजीत सिंह को मंगलौर, कुन्दन सिंह राणा को ज्वालापुर, शांति कुमार को रानीपुर और कमल मोहन भण्डारी को प्रभारी हाईकोर्ट बनाया गया है। वहीं मनीष उपाध्याय को रुड़की, रविन्द्र शाह को कनखल, मनोहर भण्डारी को गंगनहर और चन्द्रमोहन को पुलिस कार्यालय हरिद्वार भेजा गया। इसके अलावा आर.के. सकलानी को डीसीआरबी, मणी भूषण श्रीवास्तव को एसआईएस शाखा, प्रदीप बिष्ट को सीआईयू रुड़की की जिम्मेदारी दी गई। उपनिरीक्षक स्तर पर नितेश शर्मा को सिडकुल, मनोज शर्मा को श्यामपुर, अजय शाह को खानपुर, धर्मेंद्र राठी को झबरेड़ा, अंकुर शर्मा को बहादराबाद, दीप कुमार को गंगनहर, नन्द किशोर ग्वाड़ी को कोतवाली नगर और रमेश सैनी को भगवानपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।