हरिद्वार

फुलकारी पंजाबी महिला क्लब ने किया संयुक्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वर। फुलकारी पंजाबी महिला क्लब की ओर से आज शिवालिक नगर (फेज़) सामुदायिक में एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण तथा आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें निम्न एवं मध्यम वर्ग के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की भी सुविधा दी गयी। लगभग 200 से ऊपर लाभार्थियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने एक ओर जहाँ इस शिविर का उद्घाटन किया वहीं अपनी उपस्थिति से आयोजक फुलकारी पंजाबी महिला समूह का हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि, निर्धन व साधनहीन नागरिकों का आयुष्मान मेडिकल कार्ड बनवा कर तथा स्वास्थ्य परीक्षण करा कर महिला समूह ने बहुत महान सामाजिक कार्य किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी संस्था में ऐसे ही शिविरों का आयोजन कर सामाजिक कार्यों में अपना योगदान करती रहेगी। शिविर के आयोजन में संस्था अध्यक्ष मीनू शर्मा, संस्थापिका व पैटर्न माल्वी विज, सहयोगी सचिव मानसी मिश्रा, सुमन रॉय, अंजू अरोरा, एकता मलिक, शालिनी क्वात्रा, मन्दीप कौर व नीता नय्यर का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button