पिरान कलियर

गैंगरेप कांड: पिरान कलियर पुलिस ने 6 घंटे के अंदर चार आरोपी दबोचे, 1 फरार

जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। थाना पिरान कलियर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ग्राम सोहलपुर स्थित एक स्कूल में महिला के साथ 5 युवकों ने मिलकर सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज 6 घंटे में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी की तलाश अभी जारी है। वही जानकारी के मुताबिक 23/24 अगस्त की रात 2:48 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि ग्राम सोहलपुर के पास स्थित एक स्कूल में महिला के साथ 5 युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़िता को सुरक्षित रेस्क्यू कर सिविल अस्पताल रुड़की में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। पीड़िता के मुताबिक, 23 अगस्त को उसका परिचित अनीश अहमद उसे शराब लेने के बहाने सोहलपुर ठेके पर ले गया। वहां अनीश की मुलाकात हिमांशु सैनी उर्फ लड्डू से हुई। दोनों ने शराब खरीदी और फिर महिला को एक स्कूल में ले गए, जहां पहले से ही तीन अन्य लोग मौजूद थे। वहां सभी ने महिला को शराब पिलाई और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी पीड़िता को स्कूल में छोड़कर फरार हो गए। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिशें दीं और 4 आरोपियों को महज 6 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है अनीश अहमद (31 वर्ष), निवासी ग्राम इनायतपुर, थाना भगवानपुर, हिमांशु सैनी उर्फ लड्डू (25 वर्ष), निवासी ग्राम हद्दीपुर, थाना पिरान कलियर, रजत (30 वर्ष), निवासी ग्राम सोहलपुर, थाना पिरान कलियर और नीरज (48 वर्ष), निवासी ग्राम सोहलपुर, थाना पिरान कलियर सहित एक अन्य आरोपी की पहचान हो गई है और उसकी तलाश जारी है। वहीं थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में व०उ०नि बबलू चौहान, उ०नि उमेश कुमार, उ०नि विशाखा असवाल, अ०उ०नि पुष्कर सिंह, अ०उ०नि राम अवतार सहित 10 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर सफलता पाई। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों को लगाया गया है और इस तरह के जघन्य अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button