हरिद्वार

हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन 15 अगस्त: सुनील सेठी

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर कार्यालय पर स्वामी विश्वास पूरी जी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि हरिद्वार विधायक मदन कौशिक एवं मेयर किरण जैसल के साथ महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने ध्वजारोहण कर दी तिरंगे को सलामी और अमर शहीदों को नमन किया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महानगर व्यापार मंडल द्वारा जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के संयोजन में महानगर कार्यालय के बाहर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि हरिद्वार विधायक मदन कौशिक एवं मेयर किरण जैसल ने सुनील सेठी के साथ ध्वाजरोहण कर सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मदन कौशिक ने कहा कि आज देश की आजादी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है हर घर तिरंगा लगा देश वासी देश के इस पर्व को गौरव के साथ मना रहे है देश के प्रति देश वासियों की यही भावना जुनून हमारे भारत का नाम विश्व में ऊंचा कर रहा है आज हम देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश को और मजबूत शक्तिशाली बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे हमारा देश हमारा भारत हमेशा विश्व में ऊंचे स्थान पर रहे। जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने इस अवसर पर सभी देश वासियों हरिद्वार वासियों एवं व्यापारी भाईयो को शुभकामनाएं देते हुए अमर जवानों को नमन किया एवं तिरंगे को सलामी दी। सेठी ने कहा कि आज भारत वासियों के लिए गौरव का दिन है जिसे पूरा देश अलग ही अंदाज में मना रहा है आज का दिन तिरंगे के सम्मान के साथ साथ देश पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर जवानों को नमन करने का दिन है जिनकी वजह से हमे आजादी मिली और आज भी हम आजाद भारत में सुरक्षित जीवन जी रहे है।इस अवसर पर मुख्य रूप से विकास तिवारी, समाजसेवी प्रमोद पार्षद आकाश भाटी, रवि जैसल, दीपांशु विद्यार्थी, डॉक्टर निशित ऐरन, अंकुश भाटिया, खड़खड़ेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, विकल राठी, आकाश पूरी, रवि बांगा, हर्ष पूरी, देवेंद्र गिरी, दिनेश शर्मा, एस एन तिवारी, राकेश सिंह, राजू जोशी, अभिषेक गुप्ता,लालजी यादव, महेश कालोनी, पवन पांडे, नंदकिशोर पंडित, लक्की सिंह, रमन सिंह, गगन खट्टर, प्रेम राज, आशीष अग्रवाल, संदीप कुमार, हरीश भट्ट, नितिन कुमार, दीपक कुमार, सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button