हरिद्वार

हरिद्वार पहुचे स्वर्णकार समाज के गौरव कैलाश सोनी, सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एवं सचिव गगन वर्मा ने की मुलाकात

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। हरिद्वार में स्वर्णकार समाज के गौरव कैलाश सोनी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, उनका मैढ राजपूत सोनार समाज सोशल वेलफेयर सोसायटी, हरिद्वार के सचिव गगन वर्मा एवं अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर तथा मेढ़ राजपूत सोनार समाज सहारनपुर द्वारा शॉल उढा कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर कैलाश सोनी ने स्वर्णकार समाज के लिये धारा 411 के तहत पुलिस द्वारा प्रताड़ित न किया जाने का अनुरोध गृहमंत्री से किया गया हैं और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो 23 कैरेट के आभूषणों के साथ साथ 18 एवं 20 कैरेट के आभूषणों के निर्माण की अनुमति दिलाने में सरकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। जिसके लिये सोनार समाज हरिद्वार के सचिव गगन वर्मा व अध्यक्ष मुकेश वर्मा के साथ- साथ सहारनपुर सोनार समाज के प्रतिनिधियो ने भी धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। गृहमंत्री से सोनार समाज के हितों के संबंध में भी अहम चर्चा की गई है। वहीं गृहमंत्री ने कहा कि वह हमेशा समाज हित के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर सुनार समाज के विष्णु, नीलकमल वर्मा, अजय वर्मा, अश्वनी वर्मा, आशीष वर्मा, अनिल, विरजेश वर्मा, महिपाल वर्मा, सोनार समाज सहारनपुर से भी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button