भूपतवाला सत्यम विहार कालोनी स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस में देह व्यापार संचालित करने वाला गौरव राजपूत की नहीं हुई गिरफ्तारी
चर्चा: देह व्यापार संचालित करने वाला गौरव राजपूत ने खूब फैला रखा था देह व्यापार का धंधा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में जहां कानून व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं तो वहीं हरिद्वार में देह व्यापार का धंधा भी खूब फल फूल रहा है। वहीं विगत दिनों हरिद्वार में चल देह व्यापार की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा कई होटलों में छापेमारी कर देह व्यापार संचालित करने वालों को दबोचा गया था। वहीं हरिद्वार कोतवाली नगर क्षेत्र भूपतवाला सप्तऋषि पुलिस चौकी क्षेत्र सत्यम विहार कालोनी स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस में देह व्यापार की शिकायतों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा छापेमारी कर मौके से देह व्यापार में लिप्त 03 महिलाओं सहित 02 पुरुषों को हिरासत में लिया गया था। लेकिन दिल्ली गेस्ट हाउस में देह व्यापार संचालित कराने वाला गौरव राजपूत मौके से फरार मिला। जहां टीम द्वारा देह व्यापार में लिप्त पांच लोगों को हिरासत में लेकर तत्काल कार्यवाही की गई है। लेकिन देह व्यापार संचालक गौरव राजपूत की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं चर्चा यह बनी हुई है कि सप्तऋषि पुलिस चौकी क्षेत्र में देह व्यापार संचालित करने वाला गौरव राजपूत पिछले काफी समय अलग अलग होटल को लीज पर लेकर देह व्यापार का धंधा करा रहा था। अब देखना यह होगा कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा देह व्यापार संचालक गौरव राजपूत को कब तक गिरफ्तार करेगी।