रुड़की

ग्रामीण परिवेश की बालिकाएं भी शिक्षा में उच्च स्थान प्राप्त कर बढ़ा रही सशक्तिकरण की ओर कदम: रश्मि चौधरी

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन के लिए नगर में अनेक संस्थाएं कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। इसी संदर्भ में वरिष्ठ भाजपा नेत्री, प्रसिद्ध समाजसेविका, उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति संरक्षक एवं राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्या रश्मि चौधरी ने रामपुर स्थित इमरान देशभक्त की सुपुत्री सुमय्या की इंटर की परीक्षा में सर्वोच्च सूची में वरीयता प्राप्त करने पर उनके निवास पर जाकर आशीर्वाद दिया तथा उनके भविष्य की उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रश्मि चौधरी ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ इसी के अंतर्गत हमारे द्वारा हाई स्कूल व इंटर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्रों को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहकर बिना ट्यूशन अपने घर पर ही पढ़ाई करके सुमय्या ने जो सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है वह वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने सुमय्या से बातचीत में बताया कि यदि पारिवारिक परिस्थितियां अनुकूल रहीं, तो उसका इरादा उच्च शिक्षा प्राप्त करने का है। इस दौरान सरस्वती रावत आदि मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button