हरिद्वार

टेंट गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान जला

चार फायर टेंडर ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में एक टेंट गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण वेल्डिंग स्पार्क बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना बुधवार सवेरे की है। बैरागी कैंप में प्रकाश टेंट हाउस में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ऊंची लपटें उठने लगी। आग इतनी विकराल थी कि धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक नजर आया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया। गोदाम के अंदर गद्दे, लकड़ी का सामान और कपड़े होने के कारण फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। टीम के अथक प्रयासों के बाद काबू पर पाया जा सका। लेकिन आग बुझने तक गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। एफएसओ बीरबल सिंह ने बताया कि आग बुझाने के लिए मायापुर फायर सेंटर से तीन और सिडकुल से एक फायर टेंडर मौके पर बुलाया गया। टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग बुझाने में कामयाबी हासिल की। आग लगने के कारणांें की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button