हरिद्वार

जिला योजना संरचना वर्ष 2025-26 की हुई समीक्षा बैठक

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में जिला योजना संरचना वर्ष 2025-26 की तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें कृषि, उद्यान, पशुपालन, डेरी, मत्स्य, उरेड़ा, समुदायिक विकास, लोक निर्माण विभाग, नलकूप विभाग, पंचायतीराज विभाग, लघु सिंचाई आदि विभागों की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देश दिये गये कि विगत वर्ष की धनराशि के अनुसार जिला योजना 2025-26 के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाय। इस वर्ष के प्रस्तावों में नवाचार/अभिनव कार्यों को ज्यादा से ज्यादा प्रस्तावित करने का प्रयास किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि सभी विभागों को 30 अप्रैल 2025 तक प्रस्ताव तैयार कर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रेषित कर दिये जाये, जो विभाग दिनांक 30 अप्रैल तक प्रस्ताव नहीं देंगे, उनका जिला योजना का बजट शून्य कर दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button