हरिद्वार

आतंकवादी घटनाओं का मुंह तोड़ ज़वाब दे सरकार: महन्त रविन्द्र पुरी

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) ​हरिद्वार। एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज में 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में शहीद हुए नागरिकों के साथ एकता प्रदर्शित करते हुए एक शोकसभा का आयोजन किया गया।​ शोक सभा में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि महाविद्यालय परिवार इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता है और शोक ग्रस्त परिवारों के साथ दुःख की इस घड़ी में खड़े रहने का संकल्प करता है। श्री महन्त ने ईश्वर से प्रार्थना कि इन परिवारों को इस असीम पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। श्री महंत ने इसे कायरतापूर्ण और मानवता के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि शांतिप्रिय यात्रियों और पर्यटकों पर इस प्रकार का हमला न केवल अमानवीय है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि निहत्थे पर्यटकों पर हुई इस कायरतापूर्ण कार्यवाही के पीछे जिन देश विरोधी शक्तियों का हाथ है, उन्हें इसकी कड़ी कीमत चुकानी होगी। यह स्पष्ट है कि इस आतंकी घटना के पीछे पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी समूहों का हाथ है, जिन्हें पाकिस्तानी सेना का स्पष्ट समर्थन प्राप्त है। श्री महन्त ने कहा कि तीर्थयात्री और पर्यटक देश की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का माध्यम हैं। ऐसे लोगों पर हमला करना केवल हिंसा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा पर भी हमला है। उन्होंने शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। ​महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि ​हम भारत सरकार से यह अपेक्षा करते हैं कि दुश्मन को इस बार ऐसा कड़ा संदेश दे कि उनकी आगे आने वाली कई पीढ़ियाँ इसे याद रखें। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपनी युवा ऊर्जा का प्रयोग भारत सरकार का साथ देने में करें, ताकि भारत सरकार दक्षता से भारत के दुश्मनों का फन कुचल सके। ​महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं सभी ने यह भी शपथ ली कि इस कायरतापूर्ण कार्यवाही के जिम्मेदार लोगों को दण्डित करने में तन-मन-धन से वे अपने देश और सरकार का सम्पूर्ण सहयोग करेंगे। शोक सभा में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल, डा मोना शर्मा, डा आशा शर्मा, डा लता शर्मा, डा पल्लवी राणा, डा मिनाक्षी शर्मा, डा यादवेन्द्र सिंह, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती आस्था आनन्द, श्रीमति रिचा मिनोचा, श्रीमती रूचिता सक्सेना, भव्या भगत, साक्षी गुप्ता, डा सरोज शर्मा, डा पूर्णिमा सुन्दरियाल, डा पुनीता शर्मा, डा पदमावती तनेजा, एम०सी पांडे, वैभव बत्रा एवं छात्र छात्राओं आदि ने शहीद हुए पर्यटकों को अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button