हरिद्वार

महापुरुषों के चरित्र को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाए सरकार: डॉ शिवकुमार चौहान

कुलदीप राय उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(कुलदीप राय) हरिद्वार। क्षत्रिय महापुरूषो ने समाज मे बुराईयॉ मिटाकर सामाजिक सौहार्द्र बनाने के लिए अपने जीवन की भी परवाह नही की। केवल सामाजिक समरसता समाज की सब समस्याओं का समाधान है। उन्होने आपसी मतभेद भुलाकर भाई-चारा बढाने का संदेश दिया। उत्तराखंड प्रदेश अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने आज अपराहन 2ः00 बजें राजपूत धर्मशाला परिसर मे संवाद-2022 कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम मे समाज के नैतिक पतन तथा युवाओं मे नशे की बढती प्रवृत्ति पर चिन्ता व्यक्त की। महासभा के अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह राणा ने समाज की वर्तमान स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की। आज की सामाजिक स्थिति भावी पीढी को भ्रमित करने की स्थिति पैदा कर सकती है। उपाध्यक्ष प्रेमसिंह राणा ने इस दिशा मे जागरूकता लाने की जरूरत बताई। महासभा के प्रदेश महामंत्री डॉ० शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि दिशाहीन युवाओं को सद्कार्यो के प्रति जागृत करने के लिए महापुरूषों के चरित्र से रू-ब-रू कराने की जरूरत है। जिसके लिए सरकार को महापुरूषों के चरित्र एवं जीवन परिचय को पाठयक्रम का हिस्सा बनाना चाहिए। शिक्षाविद्व योगेन्द्र पाल सिंह राठौर ने इस सम्बंध में शिक्षामंत्री से मिलकर इस चिन्ता के समाधान के लिए प्रयास करने का विचार रखा। महासभा शिष्ट मण्डल के सदस्य लोकेन्द्रपाल सिंह ने संगठन को संगठित करने के लिए नई नई कार्यो योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार आज की प्रमुख आवश्यकता है। संवाद कार्यक्रम मे डॉ० बिजेन्द्र सिंह चौहान, प्रो० भारत भूषण, महेन्द्र सिंह नेगी ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की उत्तराखंड ईकाई द्वारा नूतन वर्ष के उपलक्ष्य पर प्रकाशित कैलेण्डर का अनावरण किया गया। कार्यक्रम मे सुशील पुण्डीर, विजयपाल सिंह, मनवीर सिंह, अजय चौहान, राजेश चौहान, सुरेश कुमार, तनुज शेखावत, राजीव चौहान, संजीव चौहान, अमित चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय चौहान द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button