पंडित ज्वाला प्रसाद डिजिटल द्वारा विश्व शांति एवं मानव कल्याण हेतु आयोजित किया गया भव्य गंगा महोत्सव
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। नववर्ष के पावन अवसर पर हरिद्वार के पवित्र गंगा तट पर पंडित ज्वाला प्रसाद डिजिटल द्वारा विश्व शांति, मानव कल्याण और प्रकृति संरक्षण के उद्देश्य से एक भव्य गंगा पूजन एवं महागंगा आरती का आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक आयोजन में संत समाज, विद्वान पंडितों, गणमान्य अतिथियों एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
इस दिव्य आयोजन का नेतृत्व पंडित ज्वाला प्रसाद डिजिटल के निर्देशक डॉ सपना श्री एवं तीर्थ पुरोहित अश्विन कौशिक ने किया। आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम सनातन संस्कृति की प्राचीन परंपराओं को आधुनिक समाज और वैश्विक मंच से जोड़ने का एक प्रयास है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं न्यूज़ इंडिया के सी0ई0ओ0 एवं मुख्य संपादक श्री राणा यशवंत रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि माँ गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि भारत की आत्मा हैं। जब तक गंगा शुद्ध हैं, तब तक हमारी संस्कृति जीवित है। ऐसे आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक चेतना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
इस अवसर पर महंत ऋषीश्वरानंद जी ने कहा कि गंगा पूजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का माध्यम है। आज के समय में ऐसे आयोजनों की अत्यंत आवश्यकता है। महंत शिवानंद जी ने कहा कि सनातन धर्म की परंपराएँ मानव को संयम, सेवा और सद्भाव का मार्ग दिखाती हैं, और पंडित ज्वाला प्रसाद डिजिटल इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में विधायक श्री रवि बहादुर, महापौर हरिद्वार श्रीमती किरण जैसल, श्री राम विशाल दास महाराज, अरविंद नैथानी , राकेश शर्मा कौशिक सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों ने भी सहभागिता की और आयोजन की सराहना की।
आयोजन का विशेष आकर्षण रहा शिव तांडव स्तोत्र पर आधारित भव्य नृत्य प्रस्तुति, जिसे कलाकारों के एक समूह द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस मनोहारी प्रस्तुति ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
आयोजकों डॉ सपना श्री और तीर्थ पुरोहित अश्विन कौशिक ने संयुक्त रूप से कहा कि पंडित ज्वाला प्रसाद डिजिटल का उद्देश्य केवल पूजा सेवाएँ प्रदान करना नहीं, बल्कि सनातन परंपराओं की प्रामाणिकता, पारदर्शिता और आध्यात्मिक मूल्यों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना है। माँ गंगा के आशीर्वाद से हम विश्व शांति और मानव कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
कार्यक्रम का समापन महागंगा आरती और सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ, जिसमें सभी ने माँ गंगा से शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से फ़िल्म प्रोडूसर अतुल गंगवार, प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार नरेश गुप्ता, मनोज सैनी, पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब, वरिष्ठ पत्रकार राधिका नागरथ, वरुण बालियान, अमन गर्ग, हिमांशु बहुगुणा, विकास चंद्र, राधिका नागरथ, कैश खुराना, आशीष भारद्वाज, मुनेश्वर सहगल, सुशील पांडेय, नदीम अहमद, नियति रमानी, शिवानी जोशी अनुराग कौशिक, राजेश कौशिक, अखिल त्यागी आदि उपस्थित रहे।











