रुड़की

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के शुभारंभ से पूर्व निकलेगी भव्य कलश यात्रा

मनोकामना यज्ञ एवं विशाल भंडारे के साथ होगा विश्राम: आचार्य रजनीश शास्त्री

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि कल बाईस दिसंबर से आशीर्वाद एंक्लेव रुड़की में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ कलश यात्रा से होगा। उन्होंने बताया कि सप्ताह भर चलने वाली इस कथा के अंतिम दिन मनोकामना यज्ञ एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री ने बताया कि कल कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं गणमान्यजन मौजूद रहेंगे, जो कथा स्थल से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी। श्रीमद् भागवत महापुराण कथा की तैयारी को लेकर आचार्य पंडित रजनी शास्त्री ने बताया कि कथा स्थल को सुंदर एवं भव्य रूप से तैयार किया गया है तथा सर्दी के प्रकोप से बचने के लिए भक्त जनों के लिए पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button