गन्ना मूल्य बढ़ाने पर निकाली जाएगी आभार रैली, सीएम धामी का आभार जताएंगे हरिद्वार किसान
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। धामी सरकार की ओर से गन्ना मूल्य में की बढ़ोत्तरी की घोषणा करने के बाद हरिद्वार में भाजपा नेताओं ने प्रेस वार्ता की और धामी सरकार को किसान पुत्र बताते हुए उनके इस फैसले को ऐतिहासिक निर्णय बताया। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गन्ना मूल्य बढ़ाकर किसानों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। सीएम धामी के सम्मान में जल्द ही विशाल आभार रैली हरिद्वार जनपद में निकाली जाएगी, जिसमें जिले के किसान शामिल होंगे। सभी के द्वारा सीएम धामी और गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त किया जाएगा। स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि इस बार इकबालपुर शुगर मिल नहीं चल पाया, इसलिए इस बार उन्होंने तीसरे शुगर मिल लगाने की मांग भी की। उनके आग्रह पर मुख्यमंत्री ने इस मांग को अपनी घोषणा में शामिल किया है। निश्चित रूप से दो सालों में जिले को तीसरा शुगर मिल भी मिलेगा। रायसी से लेकर कनखल तक गंगा किनारे सड़क 23 किलोमीटर की सड़क 200 करोड़ के बजट से बनेगी। चुनाव होने से पहले ही उस सड़क को बनाया जाएगा।











